Edited By Vandana Khosla, Updated: 26 Aug, 2025 03:43 PM

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। जहां पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष व मशहूर होटल कारोबारी के घर में घुसकर बदमाशों ने डकैती की है। सूत्रों के मुताबिक बदमाशों ने कारोबारी की बेटी को गन प्वाइंट पर बंधक बनाकर घर से गहने और नकदी...
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। जहां पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष व मशहूर होटल कारोबारी के घर में घुसकर बदमाशों ने डकैती की है। सूत्रों के मुताबिक बदमाशों ने कारोबारी की बेटी को गन प्वाइंट पर बंधक बनाकर घर से गहने और नकदी उड़ा ले गए है। घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह बड़ी वारदात हरिद्वार स्थित शिवालिक नगर में हुई है। जहां पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष व मशहूर होटल कारोबारी कुलबीर चौधरी घर पर चोरी हुई है। बताया गया कि दिन-दहाड़े तीन बदमाश घर में घुस गए। उनके पास हथियार भी थे। घटना के वक्त घर में मौजूद कारोबारी की बेटी की कनपटी पर पिस्टल सटा कर रखी गई। युवती को बंधक बनाकर बदमाशों ने घर में से लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ किया।
आरोप है कि तीनों बदमाश घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर और कारोबारी की लाइसेंसी रिवाल्वर भी लेकर गए है। इसके बाद मौके पर फरार हो गए। कारोबारी ने पूरी घटना की जानकारी परिजनों को फोन पर दी। सूचना पर परिजन और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। घटना में साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं। एसएसपी ने आश्वासन दिया है पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों तक पहुंच जाएगी। लेकिन, सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर गायब होने के चलते पुलिस को चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।