Edited By Vandana Khosla, Updated: 01 Nov, 2025 11:14 AM

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां यात्रियों की गाड़ी टायर फटने से दुर्घटनाग्रस्त हुई है। इस दौरान गाड़ी दूसरे वाहन से टकराई है। घटना में एक सात वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हुई है। जबकि 4 अन्य लोग घायल हुए है। बताया गया...
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां यात्रियों की गाड़ी टायर फटने से दुर्घटनाग्रस्त हुई है। इस दौरान गाड़ी दूसरे वाहन से टकराई है। घटना में एक सात वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हुई है। जबकि 4 अन्य लोग घायल हुए है। बताया गया कि जामनगर गुजरात से श्रद्धालुओं का एक दल हरिद्वार पहुंचा था। इसी बीच यह सड़क हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना पंतदीप पार्किंग के पास हाईवे पर हुई है। जहां टायर फटने से यात्रियों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है। बताया गया कि गाड़ी अनियंत्रित होकर एक टेंपो ट्रैवलर से जा टकराई। दोनों वाहनों में गुजरात के श्रद्धालु मौजूद थे। इस दौरान यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। घटना में एक बालक की मौत और चार लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
हादसे में मृतक की पहचान सात वर्षीय जय पुत्र धार्मिक बेन के रूप में हुई है। जबकि धार्मिक बेन, उनकी पत्नी नैना बेन, भाई हिरण बेन व एक युवती धारा घायल हो गए। सभी स्वामीनारायण नगर जामनगर थाना गुलाब नगर गुजरात के रहने वाले है।