Rishikesh News: 12वीं की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, परिवार का रो-रो कर बुरा हाल

Edited By Vandana Khosla, Updated: 09 Apr, 2025 02:25 PM

rishikesh news 12th class student took a scary step

Rishikesh News: उत्तराखंड के ऋषिकेश में से हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। जहां मंगलवार देर रात के समय 12वीं की छात्रा बैराज जलाशय में कूद गई। इस घटना की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने छात्रा की खोजबीन शुरू की। वहीं, छात्रा के परिवार का...

Rishikesh News: उत्तराखंड के ऋषिकेश में से हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। जहां मंगलवार देर रात के समय 12वीं की छात्रा बैराज जलाशय में कूद गई। इस घटना की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने छात्रा की खोजबीन शुरू की। वहीं, छात्रा के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना ऋषिकेश की है। जहां मंगलवार आधी रात को 12वीं की छात्रा ने बैराज जलाशय में छलांग लगा दी। सूत्रों की मानें तो परिजनों की डांट से नाराज होकर लड़की ने यह खौफनाक कदम उठाया है। वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने बैराज में सर्च अभियान चलाया। बताया गया कि एसडीआरएफ की टीम समेत गोताखोरों के द्वारा देर रात से छात्रा को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल इसमें कोई सफलता हासिल नहीं हुई है।

पुलिस के मुताबिक छात्रा परिजनों द्वारा लगातार रोकने टोकने को लेकर तनाव में रहती थी। इस मामले में छात्रा की अपने परिवार से कई बार पहले भी बहस हो चुकी थी। लेकिन मंगलवार को उसकी परिजनों के साथ तीखी बहस हुई। इसके चलते छात्रा बैराज में कूद गई। इस घटना के बाद से परिवार में मातम छा गया है। इसके अलावा छात्रा की खोजबीन अभी भी जारी है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!