Edited By Vandana Khosla, Updated: 25 Apr, 2025 02:27 PM

ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित गांव खैरी कला की एक 8 वर्षीय बच्ची को पालतू कुत्ते ने बुरी तरह नोचा है। कुत्ते ने बच्ची का सिर अपने मुंह के जबड़े से बुरी तरह घायल किया है। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने बमुश्किल उसकी जान बचाई।...
ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित गांव खैरी कला की एक 8 वर्षीय बच्ची को पालतू कुत्ते ने बुरी तरह नोचा है। कुत्ते ने बच्ची का सिर अपने मुंह के जबड़े से बुरी तरह घायल किया है। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने बमुश्किल उसकी जान बचाई। आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया गया कि घर से स्कूल जाने के दौरान यह हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बृहस्पतिवार सुबह की है। यहां दौलत विहार कॉलोनी के समीप आश्रम संचालक का सेवादार कुछ कुत्तों को सैर करने साथ लाया हुआ था। मौके पर स्कूल जाने के लिए पास से एक बच्ची गुजर रही थी। अचानक एक कुत्ता उस पर झपट पड़ा। इस दौरान सेवादार भी कुत्ते को काबू नहीं कर पाया। कुत्ते ने बच्ची का सिर अपने मुंह के जबड़े में फंसा लिया। जिसमें बच्ची लहूलुहान हो गई। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर लोग इकट्ठा हो गए। कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को कुत्ते के आतंक से छुड़ाया गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। आरोप है कि आश्रम संचालक ने प्रतिबंधित नस्ल के कुत्ते पाल रखे है। ऐसे में उन्हें इन कुत्तों से खतरा है। फिलहाल पीड़ित परिवार की ओर से इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।