Edited By Nitika, Updated: 10 Sep, 2023 11:41 AM

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बीते 36 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। केदारनाथ धाम सहित जिले के सभी क्षेत्रों में बारिश जारी है। बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बीते 36 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। केदारनाथ धाम सहित जिले के सभी क्षेत्रों में बारिश जारी है। बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ग्रामीण इलाकों के कृषकों की तैयार फसलों को नुकसान हो रहा है।
गांवों की महिलाएं अपने मवेशियों के लिए घास चारे के लिए बारिश में भी जोखिम उठा रही है। जिले में पिछले 36 घंटों से हो रही बारिश से जहां जन जीवन अस्त वस्त हो गया है तो वहीं ठण्ड का प्रकोप भी बढ़ रहा है। वहीं केदारनाथ धाम में भी बारिश के चलते तेजी से ठण्ड बढ़ने लगी है हालांकि तीर्थ यात्री बाबा के दर्शनों को उत्साह के साथ जा रहे है।
बता दें कि जिले के ग्रामीण इलाकोंं में बारिश ने कृषकों की चिंता बढ़ा दीं है। कृषकोंं की तैयार हो चुकी फसलों को नुकसान होने का खतरा है। जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन की टीमें किसी भी चुनौती से निपटने को तैयार है।