Edited By Vandana Khosla, Updated: 29 Apr, 2025 03:57 PM

ऊधम सिंह नगरः उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हुई है। बताया गया कि युवक अपनी बहन की कॉलेज फीस जमा कर वापिस लौट रहा था। तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ है।
ऊधम सिंह नगरः उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हुई है। बताया गया कि युवक अपनी बहन की कॉलेज फीस जमा कर वापिस लौट रहा था। तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार यह सड़क दुर्घटना जसपुर में हुई है। यहां सोमवार को निवासी जसपुर में मोहल्ला नई बस्ती अपनी बहन की फीस जमा करवाने डिग्री कॉलेज गया था। बताया गया कि युवक की बहन बीएससी छात्रा है। युवक कॉलेज से घर वापिस लौट रहा था कि अचानक बीच रास्ते उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और पिंड स्थल से टकरा गई। इस दौरान पिंड स्थल से टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के दौरान युवक ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां, इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
हादसे में मृतक की पहचान 23 वर्षीय फिरोज मलिक पुत्र मोहम्मद इल्यास मलिक मूल निवासी तुमड़िया कला थाना डिलारी (यूपी) के रूप में हुई है। वर्तमान में फिरोज मलिक जसपुर में मोहल्ला नई बस्ती चांद मस्जिद के पास परिजनों के साथ रहता था। बताया गया कि घटना से कुछ देर पहले ही फिरोज ने अपनी मां के साथ फोन पर बात की थी।