घनसाली क्षेत्र में बारिश ने मचाई तबाही, ग्रामीणों को हुआ भारी नुकसान

Edited By Nitika, Updated: 13 Aug, 2024 10:23 AM

rain caused havoc in ghansali area villagers suffered huge losses

टिहरीः उत्तराखंड के घनसाली विधानसभा क्षेत्र के भिलंगना क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। इस बारिश के चलते नदी, नाले, गदेरों के उफान में आने से आपदा की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। जिले में मानसून...

टिहरीः उत्तराखंड के घनसाली विधानसभा क्षेत्र के भिलंगना क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। इस बारिश के चलते नदी, नाले, गदेरों के उफान में आने से आपदा की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। जिले में मानसून लोगों के लिए किसी आफत से कम नहीं है। वहीं इसी बीच ग्रामीणों के घरों में मलबा घुसने से उन्हें भारी मात्रा में नुकसान हुआ है।

जानकारी के अनुसार, घनसाली क्षेत्र में बारिश के कारण अंथवाल, जाख और बडियारगांव में ग्रामीणों के खेत तथा पुलिया बह गई है। साथ ही दो मकान और मंदिर मलबे की चपेट में आ गए तो ग्रामीणों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। ऐसी स्थिति में प्रशासन द्वारा प्रभावित 8 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है। लेकिन अभी भी बारिश के चलते आसपास के परिवार भी दहशत के साये में जीने को मजबूर है। वहीं डीएम का कहना है कि सुरक्षा के चलते परिवारों को शिफ्ट किया जा रहा है और 14 अगस्त को क्षेत्र का भूगर्भीय टीम द्वारा सर्वे करवाया जाएगा, उसके आधार पर विस्थापन की कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि गांव में हुई अतिवृष्टि से ग्रामीणों की खड़ी फसल सहित पेयजल लाइनें टूट गई हैं। इसके साथ ही संपर्क मार्ग पूरी तरह से तबाह हो गए हैं। भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गए हैं। जिले से गुजरने वाली भिलंगना नदी, बाणगंगा नदी, नैलचामी नदी सहित भागीरथी नदी अपने रौद्र रूप धारण कर लिया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!