पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने घर पर पथराव, मारपीट व हवाई फायरिंग की... क्षेत्र में दहशत का माहौल

Edited By Vandana Khosla, Updated: 03 Jan, 2025 09:33 AM

due to old enmity the bullies pelted stones at the house

ऊधम सिंह नगर : जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के भदईपुरा में दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते एक युवक के घर में घुसकर पथराव, मारपीट और हवाई फायरिंग की। आरोप है कि बदमाशों ने युवक के घर का गेट तक तोड़ दिया। वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र...

ऊधम सिंह नगर : जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के भदईपुरा में दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते एक युवक के घर में घुसकर पथराव, मारपीट और हवाई फायरिंग की। आरोप है कि बदमाशों ने युवक के घर का गेट तक तोड़ दिया। वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।  

कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर संदीप पांडे के द्वारा बताया गया कि इस घटना के दौरान वह घर पर मौजूद नहीं था। कहा कि एक जनवरी की रात उनकी माता और छोटे भाई की पत्नी घर पर अकेली थी, तभी पुरानी रंजिश के तहत शुभम यादव उर्फ बूढ़ा, अभिषेक यादव, रविशेख यादव, टोनी, सुमित मंडल, चाइना, अजय पाल ने अपने साथियों के साथ घर पर हमला बोल दिया। बताया गया कि दंबंगों ने डंडे से गेट  तोड़ दिया और तमंचे से फायरिंग भी की गई।

वहीं, संबंधित मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस घटना की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई है। जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। रुद्रपुर के एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया 112 के माध्यम से मारपीट की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जानकारी ली। इसके अतिरिक्त पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!