Edited By Vandana Khosla, Updated: 04 Jan, 2025 09:27 AM
रूड़कीः उत्तराखंड में रूड़की के पिरान कलियर नगर पंचायत में महमूदपुर वार्ड नंबर 8 में चुनाव चिन्ह मिलने के बाद कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थकों में विवाद हो गया जिसमें दोनों पक्षो की ओर से ईट पत्थर चलने पर एक महिला समेत तीन लोग...
रूड़कीः उत्तराखंड में रूड़की के पिरान कलियर नगर पंचायत में महमूदपुर वार्ड नंबर 8 में चुनाव चिन्ह मिलने के बाद कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थकों में विवाद हो गया जिसमें दोनों पक्षो की ओर से ईट पत्थर चलने पर एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
आपको बता दें कि पिरान कलियर नगर पंचायत महमूदपुर वार्ड नंबर 8 में निकाय चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के सभासद प्रत्याशी समर्थकों के साथ चुनाव चिन्ह आवंटित होने पर अपने वार्ड में पहुंचे। तभी एक पक्ष के समर्थकों ने नारेबाजी कर दी, जिसका विरोध करने पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से लाठी डंडे, ईट पत्थर चले जिसमें एक पक्ष से अफसाना, अलीशान, तौकीर घायल हो गए। इसी दौरान मौके पर अफरा तफरी मच गई। साथ ही लोगों की भीड़ जमा हो गई।
वहीं, इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया और घायलों को अस्पताल भिजवाया। इसके अतिरिक्त शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैं।