Edited By Vandana Khosla, Updated: 31 Dec, 2024 01:27 PM
रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के जनपद रुद्रप्रयाग में मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता में आज यानी 31 दिसंबर 2024 की विदाई व नए साल 2025 के आगमन की खुशी मनाने हजारों सैलानी हर साल चोपता पहुंचते हैं। साथ ही यहां बर्फबारी का भी आनंद...
रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के जनपद रुद्रप्रयाग में मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता में आज यानी 31 दिसंबर 2024 की विदाई व नए साल 2025 के आगमन की खुशी मनाने हजारों सैलानी चोपता पहुंच रहे हैं। साथ ही यहां बर्फबारी का भी आनंद ले रहे हैं। इसी बीच नए साल के जश्न के मद्देनजर प्रशासन व पुलिस एक्शन मोड पर है।
बताते चलें कि रुद्रप्रयाग जिले की तुंगनाथ घाटी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चोपता में आज से साल की विदाई व नए साल के स्वागत के बीच देश के कोने कोने से पर्यटक पहुंच रहे हैं। इसको लेकर पुलिस व जिला प्रशासन की टीमें यहां तैनात की गई हैं। अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने बताया कि पर्यटक स्थल चोपता में आजकल काफी बर्फबारी हुई है। साथ ही साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को सैलानी यहां पहुंचते हैं। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्थाओं को लेकर सभी तैयारियां की गई है।
पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे ने कहा कि चोपता जनपद का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है। साथ ही आजकल शीतकालीन यात्रा भी गतिमान है, जिसके चलते यहां बड़ी संख्या में यात्री व सैलानी पहुंच रहे हैं। पुलिस द्वारा सभी यात्रियों व पर्यटकों से अपील की जा रही हैं कि आप प्रकृति का आनन्द लें, मगर किसी भी प्रकार से हुड़दंग, नशा खोरी, आदि असामाजिक घटनाओं को न करें। इस दौरान यदि किसी ने भी नियमों का उल्लंघन या कानून अपने हाथ में लेने की कोशिश की तो उनके विरुद्ध सख्त कानून कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी को नए साल की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी है।