चोपता-तुंगनाथ क्षेत्र में पुलिस की पैनी नजर, ट्रैक पर शराब ले जाने वाले पर्यटकों के खिलाफ की सख्त कार्रवाई

Edited By Vandana Khosla, Updated: 08 Jan, 2025 01:00 PM

police keeping a close watch on chopta tungnath area

रुद्रप्रयागः जनपद रुद्रप्रयाग में आजकल उच्च हिमालयी क्षेत्रों एवं पर्यटक स्थलों पर बर्फबारी व प्रकृति का आनंद लेने के लिए सैलानियों का निरंतर आना जाना लगा है। इसी के साथ ही प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता, जिसे मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से भी जाना जाता...

रुद्रप्रयागः जनपद रुद्रप्रयाग में आजकल उच्च हिमालयी क्षेत्रों एवं पर्यटक स्थलों पर बर्फबारी व प्रकृति का आनंद लेने के लिए सैलानियों का निरंतर आना जाना लगा है। इसी के साथ ही प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता, जिसे मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से भी जाना जाता है। यहां हर रोज पर्यटक प्रकृति के सुंदर नजारों का लुप्त उठाने पहुंच रहे हैं। लेकिन, कुछ शरारती लोग इन खूबसूरत वादीयों में शराब, नशीले पदार्थों के सेवन से यहां की आबोहवा को बिगाड़ने का भी काम कर रहे हैं।

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में "ऑपरेशन मर्यादा" के तहत जनपद पुलिस की टीमें चोपता-तुंगनाथ क्षेत्र में लगातार चैकिंग अभियान चला रही है। साथ ही अवैध शराब व नशे का सेवन करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जा रही है। पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने कहा कि चोपता-तुंगनाथ ट्रैक पर आने वाले कुछ पर्यटकों द्वारा इस धार्मिक व सुंदर पर्यावरणीय क्षेत्र में शराब व नशीले पदार्थों का इस्तेमाल करते हुए यहां के माहौल को गंदा करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में जनपद पुलिस के स्तर से इस क्षेत्र में आने जाने वाले पर्यटकों की चेकिंग कर अवांछित वस्तु बरामद होने पर "ऑपरेशन मर्यादा" के तहत चालानी कार्रवाई प्रारंभ की गई है। 

पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि जनपद में आगामी नगर निकाय चुनावों को देखते हुए कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जनपद पुलिस ने आने वाले सभी पर्यटकों के साथ-साथ नगर निकाय चुनाव क्षेत्रों की जनता से अपील है कि किसी भी प्रकार की अवांछित व अवैध गतिविधि प्रकाश में आने पर पुलिस के स्तर से उचित कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!