Edited By Vandana Khosla, Updated: 14 Aug, 2025 11:33 AM

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां सरेआम कुछ महिलाओं के द्वारा जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा है। बताया गया कि महिलाएं बस अड्डे और रेलवे स्टेशन क्षेत्र में राहगीरों को विशेषकर नौजवानों को सरेआम अश्लील...
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां सरेआम कुछ महिलाओं के द्वारा जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा है। बताया गया कि महिलाएं बस अड्डे और रेलवे स्टेशन क्षेत्र में राहगीरों को विशेषकर नौजवानों को सरेआम अश्लील इशारे करती है। इसके बाद उन्हें जिस्मफरोशी के अड्डे पर ले जाकर धंधा करती है। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ महिलाएं यहां राहगीरों को सरेआम अश्लील इशारे करती है। जिसमें खासकर मूंछ फुट युवक, स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों, प्रवासी मजदूरों और ड्राइवरों को आकर्षित करती है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेलवे स्टेशन के गेट नंबर-5 के पास छापेमारी की। मौके पर चार महिलाएं राहगीरों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अश्लील इशारे करती पाई गईं। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया और थाने में लाकर पूछताछ की गई है।
आरोपी महिलाओं ने अपनी पहचान ममता निवासी बिजनौर, शालिनी शर्मा निवासी सहारनपुर, सुमन निवासी पानीपत हरियाणा व बबीता निवासी बेहट सहारनपुर बताई है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसके अतिरिक्त आरोपितों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है।