Edited By Vandana Khosla, Updated: 04 Aug, 2025 03:00 PM

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। यह घिनौनी हरकत सीसीटीवी में कैद हुई है। वहीं, पुलिस ने महिला के साथ यौन शोषण का खुलासा कर दिया है। इस मामले...
पिथौरागढ़ः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। यह घिनौनी हरकत सीसीटीवी में कैद हुई है। वहीं, पुलिस ने महिला के साथ यौन शोषण का खुलासा कर दिया है। इस मामले में एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव ने रविवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कुछ दिन पूर्व एक विक्षिप्त महिला के साथ घिनौनी हरकत करने का मामला सामने आया था। एक दुकान में लगे सीसीटीवी से इसकी पुष्टि हुई थी। सीसीटीवी में एक व्यक्ति पीड़ति को जबरन उठाकर गली में ले जा रहा है। मामला सामने आने के बाद कोतवाली पुलिस को जांच के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी की गहन जांच की गई।
जांच में तारा सिंह खड़का निवासी बीत्थड़, जिला बजांग, नेपाल का नाम प्रकाश में आया। आरोपी को शहीद गैस एजेंसी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 62, 64(1), 74 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है और उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।