Edited By Vandana Khosla, Updated: 05 Aug, 2025 04:01 PM

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से दुखद खबर सामने आ रही है। जहां 11 वर्षीय मासूम की तालाब में डूबने से मौत हुई है। खेलने के दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से दुखद खबर सामने आ रही है। जहां 11 वर्षीय मासूम की तालाब में डूबने से मौत हुई है। खेलने के दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना हरिद्वार रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर में हुई है। जहां 11 साल का मासूम खेलते समय तालाब में गिर गया। घटना के दौरान गांव के लोगों में चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को तालाब से बाहर निकाला। उसके पेट और फेफड़ों में पानी भरने से वह बेसुध हो गया था।
इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मरा हुआ घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है। वहीं, पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।