उत्तराखंड पुलिस ने पिछले एक माह में 219 अपराधियों पर की कार्रवाईः DGP अशोक कुमार

Edited By Nitika, Updated: 13 Sep, 2023 11:17 AM

police took action against 219 criminals

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने कहा कि अपराधियों एवं माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए शुरू किए गए विशेष अभियान के पहले ही महीने में 219 अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है।

देहरादूनः उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने कहा कि अपराधियों एवं माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए शुरू किए गए विशेष अभियान के पहले ही महीने में 219 अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है। कुमार ने यहां बताया कि प्रदेश पुलिस ने एक अगस्त को धोखाधड़ी एवं गंभीर अपराधों के प्रकरणों में त्वरित एवं सख्त कार्रवाई के लिए दो माह का विशेष अभियान 'ऑपरेशन प्रहार' शुरू किया था। उन्होंने बताया कि अभियान के पहले ही माह में कुल 101 मुकदमे दर्ज कर 219 अपराधियों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस ने एक जनवरी 2021 से अब तक कुल 2,320 मुकदमे दर्ज कर 4,222 आरोपियों पर वैधानिक कार्रवाई की है एवं अपराधिक कृत्यों में संलिप्त 2,292 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि भूमि एवं भवन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 1471 भू-माफियाओं पर शिकंजा कसा गया है जबकि 74 भू-माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि रंगदारी जैसे 183 गंभीर मामलों में कार्रवाई की गई है और उनमें 30 आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वहीं डीजीपी ने बताया, “सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी के 314 मामले एवं किट्टी- चिटफंड-पोंजी स्कीम के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों के विरुद्ध 302 मामलों में कार्रवाई की गई है। परीक्षा अधिनियम के तहत 139 नकल माफियाओं पर कार्रवाई कर 74 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगेस्टर कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।” उन्होंने बताया कि 2021 से अब तक कुल 312 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर कानून के तहत मामले दर्ज किए गए हैं और इसके तहत कुल 175 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की संपत्ति अधिग्रहित की गई है।

Related Story

Trending Topics

India

Netherlands

Match will be start at 03 Oct,2023 02:00 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!