पूजा हत्याकांड मामले में पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, आरोपी मुश्ताक का घर किया ध्वस्त

Edited By Vandana Khosla, Updated: 05 May, 2025 02:11 PM

big action by police administration in pooja murder case

Uttarakhand desk: उत्तराखंड में पूजा हत्याकांड मामले में पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां पहले आरोपी मुश्ताक को कर्नाटक से गिरफ्तार किया गया था। आरोपी जेल में बंद है। वहीं, अब सितारगंज के गौरीखेड़ा में आरोपी मुश्ताक के अवैध घर को ध्वस्त...

Uttarakhand desk: उत्तराखंड में पूजा हत्याकांड मामले में पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां पहले आरोपी मुश्ताक को कर्नाटक से गिरफ्तार किया गया था। आरोपी जेल में बंद है। वहीं, अब सितारगंज के गौरीखेड़ा में आरोपी मुश्ताक के अवैध घर को ध्वस्त किया गया है।    

दरअसल, उत्तराखंड में एक टैक्सी ड्राइवर ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या की है। जिस पर पुलिस प्रशासन ने आरोपी मुश्ताक के खिलाफ कड़ा रुख अपना लिया है। पुलिस जांच में आरोपी की पहचान उत्तराखंड के उधम सिंह नगर निवासी मुश्ताक अहमद के रूप में हुई है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को कर्नाटक से गिरफ्तार किया। इसी बीच पुलिस जांच में पाया गया कि सितारगंज के गौरीखेड़ा में आरोपी मुश्ताक का अवैध घर बना हुआ है। सूत्रों से पता चला कि यह जमीन एसटी वर्ग के व्यक्ति मथुरा प्रसाद की है। जिस पर मुश्ताक के पिता अली अहमद ने अवैध रूप से मकान बनाया था। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने अवैध घर को ध्वस्त किया है।

जानिए क्या था मामला
पूजा मंडल पिछले कुछ वर्षों से मुश्ताक अहमद के साथ लिव-इन में रह रही थी। आरोप है कि 2024 में मुस्ताक ने चुपचाप दूसरी शादी कर ली, जिससे विवाद शुरू हुआ। विवाद बढ़ा तो गांव में पंचायत हुई, लेकिन वह भी बेनतीज रहा। मुश्ताक ने पूजा से पीछा छुड़ाने के लिए एक प्लान बनाया। उसने महिला को उत्तराखंड बुलाया और घुमाने के बहाने एक सुनसान जगह ले जाकर उसकी गर्दन काटकर हत्या कर दी। फिर शव को चादर में लपेटकर नहर के पुल के नीचे फेंक दिया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के पकड़ लिया है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Delhi Capitals

133/7

20.0

Delhi Capitals are 133 for 7

RR 6.65
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!