"कश्मीरी छात्र तुरंत उत्तराखंड छोड़कर जाएं", हिंदू रक्षा दल ने दी धमकी; पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

Edited By Vandana Khosla, Updated: 25 Apr, 2025 08:23 AM

kashmiri students should immediately leave uttarakhand

देहरादूनः जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के दो दिन बाद बृहस्पतिवार को एक संगठन ‘हिंदू रक्षा दल' ने देहरादून में रहने वाले कश्मीरी छात्रों को धमकियां देते हुए उनसे तुरंत राज्य छोड़कर जाने को कहा है। सोशल मीडिया मंचों पर जारी वीडियो के जरिए...

देहरादूनः जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के दो दिन बाद बृहस्पतिवार को एक संगठन ‘हिंदू रक्षा दल' ने देहरादून में रहने वाले कश्मीरी छात्रों को धमकियां देते हुए उनसे तुरंत राज्य छोड़कर जाने को कहा है। सोशल मीडिया मंचों पर जारी वीडियो के जरिए दी गई धमकियों से सहमे कश्मीरी छात्रों ने पुलिस से संपर्क करते हुए सुरक्षा की मांग की है।

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में शिकायतें मिलने के बाद अधिकारियों और विभिन्न थानों के प्रभारियों से बातचीत कर उन्हें सतर्क रहने और कश्मीरी छात्रों के संपर्क में बने रहने के निर्देश दिए हैं। सिंह ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर कश्मीरी छात्र, जिन शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे हैं या जहां भी ‘पेईंग गेस्ट' के तौर पर रह रहे हैं, उनके प्रबंधकों से कहा गया है कि वे उनकी सुरक्षा को किसी भी तरह का खतरा होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि दो दर्जन से अधिक आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट हटाए भी गए हैं।

जम्मू कश्मीर छात्र संघ के संयोजक नसीर खुएहामी ने बताया कि उन्होंने उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ से हिंदू रक्षा दल के सदस्यों द्वारा कश्मीरी छात्रों को दी गई खुली धमकी तथा उन्हें राज्य छोड़कर चले जाने के बारे में दिए गए ‘अल्टीमेटम' के बारे में बताया है । उन्होंने कहा, ‘‘हमें बताया गया है कि प्राथमिकी दर्ज की गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।'' देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वयं भी प्रेमनगर, सुद्धोवाला, नंदा की चौकी और सेलाकुई जैसे विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे कश्मीरी छात्रों से मिले और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!