Edited By Vandana Khosla, Updated: 28 May, 2025 08:21 AM

नैनीतालः उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के केलाखेड़ा से एक महीने पहले अपहृत 14 वर्षीय किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।
नैनीतालः उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के केलाखेड़ा से एक महीने पहले अपहृत 14 वर्षीय किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मणिकांत मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि एक महीने पहले केलाखेड़ा थाने में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने अपहरण के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि दूसरे समुदाय के एक युवक ने उसे अगवा किया है। इसके बाद पुलिस की चार टीमें बनाई गई। जिसने कई राज्यों में दबिश दी। इस बीच पुलिस ने 80 सीसीटीवी कैमरे और 75 संदिग्धों की कॉल डिटेल्स खंगाली। साथ ही सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच की गई और संभावित ठिकानों का पता लगाया गया।
आखिरकार आरोपी और लड़की को सोमवार को केलाखेड़ा से करीब 10 किलोमीटर दूर दोराहा से बरामद कर लिया गया। आरोपी की पहचान केलाखेड़ा के रामनगर गांव के दानिश के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में अपहरण के अलावा दुष्कर्म और यौन शोषण अधिनियम (पोक्सो) अधिनियम से संबंधित धाराओं में बढ़ोतरी कर दी है। आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।