Edited By Vandana Khosla, Updated: 24 Jul, 2025 12:38 PM

ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में से दुखद खबर सामने आ रही है। जहां नहाने के दौरान गंगा में पंजाब का एक युवक बह गया है। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ युवक की तलाश में जुटी है। बताया गया कि युवक अपने चार दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया हुआ था।
ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में से दुखद खबर सामने आ रही है। जहां नहाने के दौरान गंगा में पंजाब का एक युवक बह गया है। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ युवक की तलाश में जुटी है। बताया गया कि युवक अपने चार दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया हुआ था।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना ऋषिकेश स्थित गोवा बीच पर हुई है। जहां गंगा नदी में नहाने के दौरान युवक तेज धाराओं की चपेट में आ गया। इस घटना की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। फिलहाल, युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है।
पुलिस के मुताबिक 19 वर्षीय रणवीर पुत्र राजवीर निवासी पंजाब गंगा में बहा है। गंगा में जलस्तर बढ़ने के कारण युवक को ढूंढने में कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा युवक की तलाश जारी है।