Edited By Vandana Khosla, Updated: 07 Feb, 2025 12:40 PM
![patients suffering from serious diseases should get free travel in buses](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_40_272367479single142-ll.jpg)
देहरादून: उत्तराखंड के जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने अति गंभीर रोग, यथा कैंसर, ब्रेन हेमरेज, किडनी फेलियर, हार्ट फेलियर (आजीवन चलने वाली) आदि गंभीर बीमारियों से ग्रसित रोगियों को अस्पताल जाने आने के लिए...
देहरादून: उत्तराखंड के जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने अति गंभीर रोग, यथा कैंसर, ब्रेन हेमरेज, किडनी फेलियर, हार्ट फेलियर (आजीवन चलने वाली) आदि गंभीर बीमारियों से ग्रसित रोगियों को अस्पताल जाने आने के लिए नि:शुल्क बस यात्रा सुविधा देने की मांग की है।
शुक्रवार को विकासनगर में संवाददाता सम्मेलन में नेगी ने कहा कि सरकार द्वारा आयुष्मान योजना के अन्तर्गत गंभीर रोग ग्रस्त व्यक्तियों को इलाज तो मुफ्त मिल जाता है। लेकिन कई मरीज ऐसे होते हैं, जिनके पास अस्पताल तक आने- जाने के लिए किराये के पैसे तक नहीं होते। उन्होंने कहा कि ऐसे मरीज अपना समुचित इलाज नहीं करा पाते। उन्होंने सरकार से अति गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में अटेंडेंट के साथ मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान करने की मांग की है। जिससे गरीब अपना इलाज संबंधित अस्पताल में करा सके।
इस दौरान पत्रकार वार्ता में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार व प्रवीण शर्मा पिन्नी मौजूद थे।