Edited By Vandana Khosla, Updated: 21 May, 2025 09:06 AM

Uttarakhand desk: पाकिस्तानी जासूस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के उत्तराखंड से भी तार जुड़े है। प्राप्त सूचना के मुताबिक ज्योति मल्होत्रा उत्तराखंड में कई बार आ चुकी है। केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम समेत कई धार्मिक स्थलों पर घूमी है। पाकिस्तानी जासूस ज्योति...
Uttarakhand desk: पाकिस्तानी जासूस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के उत्तराखंड से भी तार जुड़े है। प्राप्त सूचना के मुताबिक ज्योति मल्होत्रा उत्तराखंड में कई बार आ चुकी है। केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम समेत कई धार्मिक स्थलों पर घूमी है। पाकिस्तानी जासूस ज्योति ने उत्तराखंड में भ्रमण के दौरान कई वीडियो शूट किए है और अपने चैनल पर अपलोड किए है।
आपको बताते चलें कि पाकिस्तानी जासूस ज्योति ने कुमाऊं और गढ़वाल के कई धर्म स्थलों के वीडियो शूट किए हैं। जो उसने चैनल पर अपलोड भी किए है। वहीं, इस यूट्यूबर के तार पाकिस्तान से जुड़े होने पर प्रशासन अलर्ट है। आशंका जताई जा रही है कि ज्योति ने देहरादून और राज्य के कई सामरिक दृष्टि से संवेदनशील स्थानों के वीडियो भी बनाए हैं। ऐसे में केंद्रीय जांच एजेंसियां इस दृष्टि से भी जांच कर सकती हैं। इसके अलावा यूट्यूबर ज्योति ने केदारनाथ, बद्रीनाथ आदि स्थानों पर भी वीडियो बनाए हैं। जिसमें एक वीडियो में सामने आया कि वह केदारनाथ में खाने-पीने और अन्य व्यवस्थाओं का जिक्र कर रही थी। साथ ही उसने साधु-संतों से बातचीत कर वीडियो भी बनाई थी।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में 15 मई को पुलिस ने ज्योति को उसके घर से उठा लिया था। उसके खिलाफ हरियाणा के हिसार सिविल लाइन थाने में मामला किया गया था। बकौल हिसार पुलिस, ज्योति पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के संपर्क में थी और सोशल मीडिया के माध्यम से भारत की गोपनीय जानकारी पाकिस्तान को भेज रही थी।