Edited By Vandana Khosla, Updated: 29 Nov, 2024 09:00 AM
ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। दरअसल, बीती रात ऋषिकेश से चंबा जा रहा तेल से भरा टैंकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची...
ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। दरअसल, बीती रात ऋषिकेश से चंबा जा रहा तेल से भरा टैंकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने तत्काल दोनों का रेस्क्यू किया और उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए।
एसडीआरएफ प्रभारी निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने जानकारी दी है कि यह हादसा थाना नरेंद्र नगर के बेमुण्ड के पास हुआ है। जहां बीते गुरुवार की रात को ऋषिकेश से चंबा जा रहा तेल का टैंकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे के दौरान चालक समेत दो लोग वाहन में सवार थे। बताया गया कि दोनों को काफी गंभीर चोटें लगी है। इस दुर्घटना की सूचना पर बचाव टीम द्वारा दोनों घायलों को उपकरणों की मदद से सड़क मार्ग तक लाया गया।
वहीं, आगे निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि दोनों घायलों को एम्बुलेंस के मदद से नरेंद्र नगर सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। इसके अतिरिक्त हादसे में घायलों की पहचान चालक राजीव शर्मा निवासी बिजनौर यूपी और निखिल चौधरी निवासी नजीबाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।