पिथौरागढ़ की निवेदिता कार्की ने नेशनल गेम्स में किया शानदार प्रदर्शन, बॉक्सिंग में जीता गोल्ड मेडल

Edited By Vandana Khosla, Updated: 07 Feb, 2025 04:05 PM

nivedita karki of pithoragarh performed brilliantly

38th National Games: उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल में प्रदेश के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इसी बीच बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ की निवेदिता कार्की ने गोल्ड मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।...

38th National Games: उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल में प्रदेश के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इसी बीच बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ की निवेदिता कार्की ने गोल्ड मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। हालांकि पहाड़ की गोल्डन गर्ल निवेदिता का जीवन संघर्ष से भरा हुआ है। बावजूद इसके अपनी मेहनत और उत्तराखंड सरकार की खेल नीतियों से प्रेरित होकर उसने इस मुकाम को हासिल किया।

मिली जानकारी के अनुसार 38वें राष्ट्रीय खेलो की बॉक्सिंग प्रतियोगिता आज पिथौरागढ़ में स्थित कैप्टन हरी सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज में हुई। जहां प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड की निवेदिता कार्की ने 51 किलो भार वर्ग में हरियाणा की कल्पना को 5-0 से पराजित किया। साथ ही उत्तराखंड के लिए बॉक्सिंग में पहला स्वर्ण पदक जीता। पदक जीतने पर निवेदिता ने इसका श्रेय अपने माता पिता व कोच को दिया। सूत्रों की मानें तो 38वें राष्ट्रीय खेलों में पहली बार निवेदिता ने हिस्सा लिया और दमदार मौजूदगी दर्ज कराई। निवेदिता के दमदार खेल की खास बात ये रही कि सभी मुकाबलों में पांचों जजों ने उनके पक्ष में स्कोर दिया।

आपको बता दें कि 2019 में निवेदिता का चयन खेलो इंडिया योजना के तहत नेशनल एकेडमी रोहतक हरियाणा के लिए हुआ था। इसी दौरान निवेदिता ने अपने हुनर का लोहा मनवाया और वो जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चुनी गई। निवेदिता की 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं सर पर थी, लेकिन उन्होंने परीक्षा की बजाए बॉक्सिंग को चुना और ट्रेनिंग में जुट गई। 2020 में अंतरराष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर अपने फैसले को सही साबित किया। इसके बाद 2021 में जार्डन में आयोजित एशियन यूथ जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी निवेदिता ने गोल्ड मेडल जीता। दुबई में आयोजित प्रतियोगिता में भी रजत पदक जीता। इसके अतिरिक्त इजराइल में भी गोल्डन गर्ल का खिताब जीता।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!