Edited By Vandana Khosla, Updated: 04 Feb, 2025 10:06 AM
38th National Games: उत्तराखंड में चंपावत के विवेक पांडे ने वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। विवेक पांडे ने पुरुषों की 109+ किलोग्राम भारवर्ग वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीता है।
38th National Games: उत्तराखंड में चंपावत के विवेक पांडे ने वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। विवेक पांडे ने पुरुषों की 109+ किलोग्राम भारवर्ग वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीता है।
आपको बता दें कि चंपावत जिले के टनकपुर निवासी विवेक ने महज दो साल पहले वेटलिफ्टिंग की शुरुआत की थी। अपनी इस सफलता पर उन्होंने अपने माता-पिता और कोच को श्रेय दिया है। वहीं, खेल मंत्री रेखा आर्या ने विवेक पांडे को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। मंत्री ने कहा कि सिर्फ 2 साल के अभ्यास से अपने स्तर को इतने ऊपर तक उठाना बड़ी बात है, इससे इस खिलाड़ी के जज्बे, दृढ़ निश्चय और समर्पण का पता चलता है। उन्होंने कहा कि इस पदक से प्रेरित होकर उत्तराखंड के और युवा इस खेल की ओर आकर्षित होंगे।
वहीं, प्रदेश में यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि पिछले नेशनल गेम्स में उत्तराखंड ने वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया था। इस सफलता के बाद राज्य को वेटलिफ्टिंग क्षेत्र में नई पहचान मिली है।