Edited By Vandana Khosla, Updated: 06 Nov, 2025 12:47 PM

मसूरीः उत्तराखंड के मसूरी-देहरादून मार्ग पर मोटरसाइकिल 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। घटना के दौरान बाइक पर पिता-पुत्र सवार थे। हादसे में पिता की मौके पर मौत की सूचना मिली है। जबकि बेटा घायल हुआ है। मौके पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को...
मसूरीः उत्तराखंड के मसूरी-देहरादून मार्ग पर मोटरसाइकिल 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। घटना के दौरान बाइक पर पिता-पुत्र सवार थे। हादसे में पिता की मौके पर मौत की सूचना मिली है। जबकि बेटा घायल हुआ है। मौके पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मसूरी-देहरादून मार्ग पर गलौगी बैंड के पास हुई है। जहां अनियंत्रित होकर एक दो पहिया वाहन खाई में जा गिरा। वाहन पर दो लोग सवार थे। घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हुई है। जबकि अन्य एक युवक गंभीर घायल हुआ है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल को खाई से बाहर निकाला है।
आनन-फानन में गंभीर घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। जबकि मृतक का शव कब्जे में लिया गया है। बताया गया कि दोनों पिता-पुत्र काम के लिए मसूरी जा रहे थे। इसी बीच दोनों बाइक समेत खाई में जा गिरे।
मृतक की पहचान 40 वर्षीय असवाक अहमद पुत्र फारूक अहमद, निवासी रायपुर अधोईवाला के रूप में हुई है। जबकि फैजान अहमद (14 ) पुत्र असवाक अहमद घायल हुआ है।