Edited By Vandana Khosla, Updated: 16 May, 2025 11:23 AM

उधम सिंह नगरः हरजीत सिंह उर्फ काला (50) की कनाडा में गोली मारकर हत्या की गई है। मिली जानकारी के अनुसार काला को महल सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी माना जा रहा था। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर हरजीत सिंह उर्फ काला की हत्या की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन,...
उधम सिंह नगरः हरजीत सिंह उर्फ काला (50) की कनाडा में गोली मारकर हत्या की गई है। मिली जानकारी के अनुसार काला को महल सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी माना जा रहा था। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर हरजीत सिंह उर्फ काला की हत्या की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन, इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जानिए क्या था मामला
आपको बता दें कि यह मामला 13 अक्टूबर 2022 का है, जब कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के जुड़का नंबर दो में स्टोन क्रशर मालिक महल सिंह की उनके घर में अखबार पढ़ते समय दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाइक सवार दो शूटरों ने वारदात को अंजाम दिया था। हत्या के बाद महल सिंह के भतीजे कर्मपाल सिंह ने गांव गुलजारपुर निवासी एनआरआई हरजीत सिंह काला पर शक जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। जांच में सामने आया कि महल सिंह की हत्या की साजिश कनाडा में बैठे हरजीत उर्फ काला ने रची थी।
वहीं, हत्याकांड के मुख्य आरोपी से संबंधित एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के मुताबिक शूटरों ने कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में हाउस ऑफिस के पास हरजीत सिंह उर्फ काला (50) को गोली मार दी है। इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर आरोपी की हत्या की पुष्टि नहीं हुई है। आरोपी काला पर काशीपुर कोतवाली में यूएपीए, 386, 302 आदि में केस दर्ज थे और 50 हजार का इनाम भी घोषित था।