मंत्री सतपाल रावत ने कहा- मानसखंड की तरह केदारखंड मंदिर माला मिशन भी बनाया जाए

Edited By Ramanjot, Updated: 16 Jun, 2024 02:00 PM

like manaskhand kedar khand mandir mala mission should also be made satpal

सतपाल महाराज ने गढ़ी कैंट स्थित पर्यटन विकास परिषद निदेशालय सभागार में समीक्षा के बाद संवाददाताओं को बताया कि जनपद देहरादून स्थित महासू देवता मन्दिर के विकास हेतु मास्टर प्लान के अन्तर्गत, दो चरणों में 61.00 करोड़ और 50.00 करोड़ रुपए अर्थात कुल 111.00...

देहरादून: उत्तराखंड राज्य में चिन्हित पौराणिक मंदिरों को विकसित करने के लिए मानसखंड मंदिर माला मिशन की तरह केदारखंड मंदिर माला मिशन भी बनाया जाए और गुंजी घाटी में वेद व्यास जी की प्रतिमा को लगाने के साथ-साथ श्री कार्तिक स्वामी मन्दिर पैदल मार्ग पर विभिन्न सुविधाएं विकसित करने हेतु शीघ्र प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए। यह बात प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व, संस्कृति, लोकनिर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण एवं जलागम मंत्री सतपाल सिंह रावत उर्फ सतपाल महाराज ने पर्यटन अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कही। 

सतपाल महाराज ने गढ़ी कैंट स्थित पर्यटन विकास परिषद निदेशालय सभागार में समीक्षा के बाद संवाददाताओं को बताया कि जनपद देहरादून स्थित महासू देवता मन्दिर के विकास हेतु मास्टर प्लान के अन्तर्गत, दो चरणों में 61.00 करोड़ और 50.00 करोड़ रुपए अर्थात कुल 111.00 करोड़ रुपये के कार्य प्रस्तावित किए गए हैं। वहीं महासू देवता के इल्यूमिनेशन और फैकेड लाइटिंग के अन्तर्गत, 94.36 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि जनपद टिहरी झील के आसपास के विकास हेतु एशियाई विकास बैंक ने 601.204.00 करोड की फंडिंग को मंजूरी दे दी है। जिसके अन्तर्गत, कोटी कॉलोनी से डोबरा चांटी ब्रिज तक 15.7 किमी लंबी पर्यटन सड़क जिसमें समर्पित साइक्लिंग ट्रैक, व्यू पॉइंट, समर्पित हॉकर क्षेत्र तथा कोटि कॉलोनी से तिवार गांव तक 450 मीटर लंबा ग्लास बॉटम पैदल यात्री सस्पेंशन ब्रिज आदि बनाया जाएगा। 

महाराज ने कहा कि जनपद चमोली स्थित टिम्मरसैण महादेव मन्दिर के विकास हेतु शासन द्वारा 7.95 करोड़ रुपये की राशि अनुमोदित की गई है। गंगोत्री तथा यमुनोत्री धाम के सुनियोजित विकास हेतु ड्राफ्ट मास्टर प्लान तैयार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि करावन पार्क बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं। रूद्रप्रयाग स्थित श्री कार्तिक स्वामी मन्दिर पैदल मार्ग पर विभिन्न सुविधायें विकसित करने हेतु जिला पर्यटन विकास अधिकारी, रूदप्रयाग को विस्तृत प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!