Edited By Vandana Khosla, Updated: 01 Jul, 2025 11:47 AM

उधम सिंह नगर : जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर के पंतनगर के चौकी सिडकुल क्षेत्र में स्थित एक कंपनी के पीछे सुनसान जगह पर पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ मिला। इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए...
उधम सिंह नगर : जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर के पंतनगर के चौकी सिडकुल क्षेत्र में स्थित एक कंपनी के पीछे सुनसान जगह पर पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ मिला। इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस के मुताबिक यूपी के जनपद शाहजहांपुर के थाना मदनापुर निवासी 24 वर्षीय गोविंद पुत्र राम चरण सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता था। वह अपने भाइयों के साथ यहां ट्रांजिट कैंप में किराए में रहता था। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह 10 बजे वह रोज की तरह अपने कमरे से ड्यूटी के लिए निकला था। इसी बीच उसे किसी ने सेक्टर नौ स्थित राकेट कंपनी के पीछे सुनसान जगह पर एक पेड़ पर फंदा लगा लटका देखा। मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। इस पर किसी ने सूचना सिडकुल पुलिस को दी। सूचना पर सिडकुल चौकी प्रभारी गणेश भट्ट पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही मृतक के भाइयों को मामले से अवगत कराते हुए पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया गया कि युवक ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाकर अपने भाई को भेजी है। जिसमे युवक रोते हुए खुद को अपनी मौत का जिम्मेदार बता रहा है। इसके अलावा पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है। मृतक के भाइयों से भी मामले की जानकारी ली जा रही है।