Edited By Vandana Khosla, Updated: 07 Jul, 2025 02:58 PM

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां गांव से कोचिंग के लिए जा रही छात्रा के साथ दो युवकों ने छेड़खानी की है। पीड़िता के पिता ने दोनों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है।
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां गांव से कोचिंग के लिए जा रही छात्रा के साथ दो युवकों ने छेड़खानी की है। पीड़िता के पिता ने दोनों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला पथरी थाना क्षेत्र में एक गांव का है। जहां से एक छात्रा कोचिंग के लिए सुल्तानपुर जा रही थी। इसी बीच गांव के ही दो युवकों ने उसे रास्ते में जबरन रोका और गंदी-गंदी हरकत की। इस दौरान गांव का ही अन्य लड़का वहां से गुजर रहा था। लड़की के शोर-शराबे की आवाज सुनकर वह मदद के लिए आगे आया। वहीं, दोनों युवकों ने उसके साथ भी के साथ गाली-गलौज व मारपीट की। घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
वहीं, पीड़िता के पिता ने इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।