Edited By Vandana Khosla, Updated: 14 Jul, 2025 08:28 AM

हरिद्वारः आज सावन का पहला सोमवार है। हर जगह शिवभक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। वहीं, कांवड़ लेकर आए श्रद्धालु गंगा से शिवलिंग का जलाभिषेक कर भगवान शिव का आशीर्वाद मांग रहे हैं।
हरिद्वारः आज सावन का पहला सोमवार है। हर जगह शिवभक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। वहीं, कांवड़ लेकर आए श्रद्धालु गंगा से शिवलिंग का जलाभिषेक कर भगवान शिव का आशीर्वाद मांग रहे हैं।
हरिद्वार की उपनगरी कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है। माना जाता है की पूरे सावन मास बाबा भोले नाथ अपनी ससुराल कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव के मंदिर में ही विराजते है। ऐसी मान्यता है की जो पूरे साल भगवान भोले नाथ की पूजा अर्चना न कर सके वो अगर श्रावण मास में भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक करता है तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।