Edited By Nitika, Updated: 21 Aug, 2024 12:53 PM
हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले में स्थित देवखड़ी नाले पर बनी सुरक्षा दीवार के टूटने से करीब 300-400 घर ऐसे है, जहां पानी और मलबा घुसा है। इसमें लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। साथ ही स्कूली बच्चों को आवाजाही में खासी दिक्क़तें हो रही...
हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले में स्थित देवखड़ी नाले पर बनी सुरक्षा दीवार के टूटने से करीब 300-400 घर ऐसे है, जहां पानी और मलबा घुसा है। इसमें लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। साथ ही स्कूली बच्चों को आवाजाही में खासी दिक्क़तें हो रही हैं। नाले की दीवार टूटने से गली के अंदर बड़े बड़े बोल्डर लोंगो को मुश्किल में डाल रहे है। वहीं इन परिस्थितियों को देखते हुए डीएम (DM) नैनीताल पीड़ितों का हाल चाल जानने के लिए मौके पर पहुंची।
दरअसल, देवखड़ी नाले के उफान पर आने से सुरक्षा दीवार पूरी तरह से ध्वस्त हो गई और नाले का रुख आवासीय कॉलोनी की तरफ हो गया। लोगों के घरों में जलभराव हुआ और कई घरों में मलवा घुस गया। साथ ही निजी स्कूलों की 2 बसें मलबे में दब गई। जिले में इस आपदा की घड़ी में डीएम (DM) नैनीताल आपदा प्रभावित लोगों को मिलने के लिए पहुंची। डीएम ने कहा कि इस दैवी आपदा के चलते 100 से अधिक प्रभावित लोगों को मुआवजा राशि वितरित की गई है। डीएम ने कहा कि क्षेत्र में सफाई का काम जारी है। नाले के स्थाई समाधान के लिए सर्वे का काम शुरू करवाया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि मौसम को देखते हुए अधिकारियों की टीम आसपास के इलाकों में नज़र बनाए हुए है, जिससे समय पर राहत बचाव कार्य किया जा सकें। इसके अतिरिक्त नगर निगम आपदा ग्रस्त इलाकों में फॉगिंग और दवाओं का छिड़काव भी किया जा रहा है।
वहीं आपदा क्षेत्र में नुकसान का जायजा लेने नैनीताल सांसद अजय भट्ट भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रभावितों से बातचीत की। इस दौरान लोग आक्रोशित नज़र आए। सांसद भट्ट ने कहा कि 25 करोड़ से अधिक की लागत से देवखड़ी नाले का ट्रीटमेंट किया जाएगा, फिलहाल कुछ प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिया जा रहा है।