हल्द्वानीः निर्माणाधीन दीवार गिरने से मलबे में दबी मजदूर महिला, कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला

Edited By Vandana Khosla, Updated: 07 Jan, 2025 12:19 PM

haldwani a female labourer got buried under the debris after a wall

हल्द्वानीः उत्तराखंड में हल्द्वानी के काठगोदाम रोडवेज डिपो के पास निर्माणाधीन दीवार के गिरने से एक महिला मजदूर मलबे में दब गई। जिसके बाद स्थानीय व पुलिस की मदद से महिला को 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से बाहर निकाला गया।

हल्द्वानीः उत्तराखंड में हल्द्वानी के काठगोदाम रोडवेज डिपो के पास निर्माणाधीन दीवार के गिरने से एक महिला मजदूर मलबे में दब गई। जिसके बाद स्थानीय व पुलिस की मदद से महिला को 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से बाहर निकाला गया।

आपको बता दें कि लोक निर्माण विभाग द्वारा काठगोदाम रोडवेज डिपो के समीप बाउंड्री दीवार का कार्य किया जा रहा है। जिसमे कई मजदूर कार्य कर रहे थे, कि तभी अचानक निर्माणाधीन बाउंड्री दीवार गिर गई और महिला मजदूर मलबे के नीचे दब गई। जिसके बाद मजदूरों में चीख पुकार मच गई। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मलबा हटाकर महिला का रेस्क्यू किया और अस्पताल के लिए भेजा। जहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।

वहीं, इस दुर्घटना के बाद अब निर्माणधीन दीवार की गुणवत्ता पर भी सवाल उठने लगे हैं। सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी का कहना है कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह संबंधित ठेकेदार को निर्माणाधीन कार्यों में गुणवत्ता बेहतर रखने के लिए निर्देश दें ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!