उत्तराखंड की नदियों में अवैध खनन के विरोध में उतरे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, BJP पर लगाए गंभीर आरोप

Edited By Vandana Khosla, Updated: 09 Dec, 2024 10:50 AM

leader of opposition yashpal arya came out in protest against illegal mining

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में ड्रेजिंग के नाम पर चल रहे अवैध खनन के विरोध में बैठे संत को विपक्ष का भी साथ मिलना शुरू हो गया है। रविवार की देर शाम अपने निजी कार्यक्रम में हरिद्वार पहुंचे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने प्रदेश की नदियों में किए जा...

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में ड्रेजिंग के नाम पर चल रहे अवैध खनन के विरोध में बैठे संत को विपक्ष का भी साथ मिलना शुरू हो गया है। रविवार की देर शाम अपने निजी कार्यक्रम में हरिद्वार पहुंचे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने प्रदेश की नदियों में किए जा रहे अवैध खनन का विरोध किया। इसी के साथ ही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार संतों और पर्यावरण विद् की आवाज को दरकिनार कर लगातार प्रदेश की नदियों को माफिया के हाथों में देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसका विरोध युद्ध स्तर पर करेगी और भाजपा को अपना तानाशाही फैसला वापस लेने को मजबूर करेगी। यशपाल आर्य ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड की सभी नदियों को निजी हाथों में दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सभी हदे पार दी है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि यह सभी जानते ही जल,जंगल और जमीन को बेचने का काम सरकार कर रही है।

यशपाल आर्य ने कहा कि जो खनन व्यवसायी है वो भी आज सरकार के इशारे पर नदियों को खोद रहे है। साथ ही बाहरी कंपनियां यहां पर आकर प्रदेश की सभी नदियों में खनन का काम कर रही है। ऐसे में कांग्रेस इसका डटकर विरोध करेगी। आपको बता दें कि गंगा नदी में ड्रेजिंग के नाम पर किए जा रहे अवैध खनन के खिलाफ मातृ सदन के संत दयानंद सरस्वती तीन दिन से अनशन पर बैठे हैं। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!