"कश्मीरी छात्र सोशल मीडिया पर संवेदनशील सामग्री डालने से करें परहेज", सभाओं में जाने से बचें! संगठन ने दिया परामर्श

Edited By Vandana Khosla, Updated: 24 Apr, 2025 09:23 AM

kashmiri students should refrain from posting sensitive

देहरादूनः जम्मू-कश्मीर छात्र संघ ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बुधवार को कड़ी निंदा की। इसी के साथ ही विभिन्न राज्यों में पढ़ाई कर रहे कश्मीरी छात्रों के लिए परामर्श जारी करते हुए उनसे राजनीतिक चर्चा में शामिल होने से या सोशल मीडिया मंचों पर...

देहरादूनः जम्मू-कश्मीर छात्र संघ ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बुधवार को कड़ी निंदा की। इसी के साथ ही विभिन्न राज्यों में पढ़ाई कर रहे कश्मीरी छात्रों के लिए परामर्श जारी करते हुए उनसे राजनीतिक चर्चा में शामिल होने से या सोशल मीडिया मंचों पर संवेदनशील सामग्री डालने से परहेज करने को कहा, क्योंकि ऐसी बातों की भड़काऊ प्रतिक्रिया हो सकती है या उन्हें नुकसान पहुंच सकता है।

यहां जारी एक बयान में छात्र संघ ने कहा कि निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या मानवता का अपमान है। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमर जमाल ने कहा कि कोई भी कारण एवं कोई भी विचारधारा ऐसी बर्बरता को उचित नहीं ठहरा सकती। कहा कि आतंक का कोई धर्म नहीं होता, कोई औचित्य नहीं होता। इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए और इसका मुकाबला एकता, दृढ़ संकल्प और न्याय के साथ किया जाना चाहिए। इस त्रासदी ने सभी को झकझोर दिया है और सभी इस हृदय विदारक क्षति पर शोकाकुल हैं।

संघ के राष्ट्रीय संयोजक नासिर कहूहामी ने छात्रों से यह भी अपील की कि जब तक आवश्यक न हो वे बाहर न जाएं और सार्वजनिक सभाओं में जाने से बचें। उन्होंने कहा, “हम सभी कश्मीरी छात्रों से शांति बनाए रखने और राजनीतिक बहस या भड़काऊ सोशल मीडिया गतिविधियों से दूर रहने और अनावश्यक रूप से बाहर जाने से बचने की अपील करते हैं।” कहूहामी ने कहा, “वर्तमान स्थिति अस्थिर है और यह और भी बिगड़ सकती है जिससे आपकी सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता है।” 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!