Edited By Vandana Khosla, Updated: 07 Apr, 2025 11:44 AM

रुद्रपुर: जनपद उधम सिंह नगर के मुख्यालय रुद्रपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति से छेड़छाड़ हुई है। दरअसल, भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के गले में किसी असामाजिक तत्व ने टायर डाल दिया। इस घटना के बाद अंबेडकर...
रुद्रपुर: जनपद उधम सिंह नगर के मुख्यालय रुद्रपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति से छेड़छाड़ हुई है। दरअसल, भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के गले में किसी असामाजिक तत्व ने टायर डाल दिया। इस घटना के बाद अंबेडकर समर्थकों में काफी रोष देखने को मिला। साथ ही आक्रोशित लोगों ने धरना प्रदर्शन भी किया।
प्राप्त सूचना के मुताबिक रुद्रपुर के मुख्य बाजार में लगी बाबा साहिब की प्रतिमा का अपमान किया गया है। यहां डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के गले में किसी ने टायर डाल दिया। इस बारे में जानकारी मिलते ही अंबेडकर समर्थकों में भारी रोष पैदा हो गया। वहीं, पूर्व मेयर रामपाल सिंह की अगुवाई में लोग आंबेडकर पार्क में धरने पर बैठ गए। इस मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से बातचीत की। जिसमें आक्रोशित लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। फिलहाल प्रतिमा को सफेद चादर से ढक दिया गया है।
वहीं, संबंधित मामले में पूर्व मेयर रामपाल ने रुद्रपुर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। जबकि किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने मामले के दोषी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। एसपी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि शरारती तत्व की गिरफ्तारी के लिए दो से तीन टीमों का गठन कर दिया है। जल्द ही आरोपी को जेल में भेजा जाएगा।