Independence Day 2025: CM धामी ने समस्त प्रदेशवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी

Edited By Vandana Khosla, Updated: 15 Aug, 2025 08:25 AM

independence day 2025 cm dhami extended his heartfelt greetings and best wishe

Independence Day 2025: आज यानी 15 अगस्त को पूरा देश स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मना रहा है। इस खास मौके पर लोग तिरंगा फहराते हैं, देशभक्ति गीत गाते हैं और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। इसी बीच उत्तराखंड के सीएम धामी ने समस्त प्रदेशवासियों...

Independence Day 2025: आज यानी 15 अगस्त को पूरा देश स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मना रहा है। इस खास मौके पर लोग तिरंगा फहराते हैं, देशभक्ति गीत गाते हैं और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। इसी बीच उत्तराखंड के सीएम धामी ने समस्त प्रदेशवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "समस्त प्रदेशवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आइए, हम सब मिलकर मां भारती की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर शहीदों एवं वीर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करें। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अमृत काल में राष्ट्र के प्रति समर्पण और सेवा का एक नया भाव पूरे देश में जागृत हुआ है। आज के इस पावन अवसर पर हम सब एकजुट होकर सशक्त, आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत के निर्माण का संकल्प लें।"

15 अगस्त 1947 का दिन भारतीय इतिहास का सबसे अहम दिन माना जाता है। इस दिन भारत ने ब्रिटिश शासन की 200 साल की गुलामी से मुक्ति पाई थी। आज़ादी की इस ऐतिहासिक घड़ी पर, देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने दिल्ली के लाल किले से तिरंगा फहराया था। उन्होंने उस दिन एक ऐतिहासिक भाषण भी दिया था, जिसे “नियति से साक्षात्कार” (Tryst with Destiny) के नाम से जाना जाता है। यह भाषण आज भी लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!