Edited By Vandana Khosla, Updated: 23 Jan, 2026 01:25 PM

चमोलीः उत्तराखंड में से इस समय बड़ी अहम खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक बदरीनाथ धाम के कपाट 23 अप्रैल को विधि -विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। आज यानी बसंत पंचमी के अवसर पर बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख घोषित की गई है।
चमोलीः उत्तराखंड में से इस समय बड़ी अहम खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक बदरीनाथ धाम के कपाट 23 अप्रैल को विधि -विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। आज यानी बसंत पंचमी के अवसर पर बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख घोषित की गई है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड की आस्था का शिखर कहे जाने वाले बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि का शुक्रवार को विधिवत एलान किया गया। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर टिहरी के नरेंद्र नगर राजदरबार में शास्त्रोक्त परंपराओं के अनुरूप पंचांग गणना के बाद बदरीनाथ के कपाट 23 अप्रैल को खोलने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजदरबार में आयोजित धार्मिक समारोह के दौरान महाराजा मनु जयेंद्र शाह ने स्वयं कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की। राजपुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने महाराजा की जन्म कुंडली, ग्रह-नक्षत्र और शुभ योगों का सूक्ष्म अध्ययन कर बदरीनाथ धाम के कपाट 23 अप्रैल को सुबह सवा छह बजे शुभ मुहूर्त में खोलने की तिथि निर्धारित की। परंपरा अनुसार पंचांग पाठ, वैदिक मंत्रोच्चार और विशेष अनुष्ठानों के बाद यह घोषणा की गई।
इस ऐतिहासिक अवसर पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, तीर्थ पुरोहित, डिमरी समाज के प्रतिनिधि तथा अनेक धार्मिक गणमान्यजन उपस्थित रहे राजदरबार में जैसे ही तिथि की घोषणा हुई, पूरा वातावरण 'जय बद्री विशाल' के उद्घोष से गूंज उठा। उधर, चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं की उत्सुकता देखते ही बनती है। इस वर्ष यात्रा की शुरुआत 19 अप्रैल से होनी है, जिसे लेकर शासन-प्रशासन युद्धस्तर पर तैयारियों में जुटा है।
पिछले वर्ष अत्यधिक भीड़ के कारण शुरुआती दौर में व्यवस्थाएं प्रभावित जरूर हुई थीं। लेकिन, मध्यकाल में हालात संभाल लिए गए थे। इस अनुभव से सबक लेते हुए इस बार यात्रा को और अधिक सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।