Edited By Vandana Khosla, Updated: 28 Nov, 2025 11:33 AM

चमोली: उत्तराखंड के चमोली में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। घटना में दो ममेरे भाइयों की मौत की सूचना मिली है। बताया कि दोनों युवक शादी समारोह में शामिल होकर नंदानगर लौट रहे थे। इसी बीच यह...
चमोली: उत्तराखंड के चमोली में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। घटना में दो ममेरे भाइयों की मौत की सूचना मिली है। बताया कि दोनों युवक शादी समारोह में शामिल होकर नंदानगर लौट रहे थे। इसी बीच यह दर्दनाक हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिरही बीआरओ कैंप के पास हुई है। जहां देर रात विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ़्तार स्विफ्ट कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के दौरान बाइक पर दो युवक सवार थे। कार की भीषण टक्कर में कमल सिंह (27 वर्ष) पुत्र रणजीत सिंह निवासी रामणी नंदानगर की मौके पर मौत हो गई। जबकि राहुल (28 वर्ष) पुत्र भगवान सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया कि दोनों युवक किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होकर निजमुला से बाइक पर घर लौट रहे थे।
इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर घायल को तत्काल जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया गया। जहां राहुल ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर उन्हें मोर्चरी में रखवाया है। घटना की जानकारी पर परिजन अस्पताल पहुंचे है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।