Edited By Vandana Khosla, Updated: 20 Jan, 2026 12:05 PM

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार के श्यामपुर में से बड़ी ही दुखद खबर सामने आ रही है। जहां सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हुई है। बताया गया कि एक तेज रफ्तार मैक्स वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिस वजह से यह भयानक हादसा हुआ है। मृतक के...
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार के श्यामपुर में से बड़ी ही दुखद खबर सामने आ रही है। जहां सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हुई है। बताया गया कि एक तेज रफ्तार मैक्स वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिस वजह से यह भयानक हादसा हुआ है। मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मच गई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह भीषण सड़क दुर्घटना हरिद्वार-नजीबाबाद नेशनल हाईवे पर हुई है। जहां स्थित रसिया बढ़ चौक के पास एक वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हुई है। घटना रविवार रात की बताई गई है। बताया गया कि बाइक सवार युवक नजीबाबाद से हरिद्वार जा रहा था। इसी बीच यह दर्दनाक हादसा हुआ है।
इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक की पहचान शादाब (27) पुत्र साजिद निवासी शाहपुर यूपी के रूप में हुई है। थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। मामले में तहरीर आने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।