Edited By Vandana Khosla, Updated: 15 Jan, 2026 03:56 PM

अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में गुरुवार को एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर में जिहाड़ तराड़ी के बीच यह दुर्घटना हुई। बताया जा रहा है कि कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे गहरी खाई...
अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में गुरुवार को एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर में जिहाड़ तराड़ी के बीच यह दुर्घटना हुई। बताया जा रहा है कि कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई।
सूचना मिलते ही भतरौजखान पुलिस, अग्निशमन बल (फायर) और राज्य आपदा प्रबंधन बल राज्य आपदा मोचन बल की टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। स्थानीय लोगों की मदद से मृतक चालक का शव खाई से बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान कुबेर सिंह निवासी कमेटपानी बासोट के रूप में हुई है। मौके पर तलाशी भी ली गई। पुलिस दुर्घटना की जांच में जुट गई है।