Edited By Vandana Khosla, Updated: 16 Jul, 2025 10:26 AM

नैनीतालः उत्तराखंड के हल्द्वानी में मंगलवार को भयानक हादसा हुआ है। जहां ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
नैनीतालः उत्तराखंड के हल्द्वानी में मंगलवार को भयानक हादसा हुआ है। जहां ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना बनभूलपुरा क्षेत्र के इंदिरा नगर रेलवे क्रॉसिंग पर हुई। बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक के पास टहल रहे दो युवक रानीखेत एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। लोगों ने उन्हें हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पहुंचाया। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की मदद से दोनों युवकों को तत्काल डा0 सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। दोनों की पहचान जीशान निवासी इंदिरा नगर और मोहसिन निवासी उत्तर उजाला नगर के रूप में हुई है।
वहीं, जीशान की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि मोहसिन को उपचार के लिए बरेली ले जाया गया है। इस हादसे में मोहसिन का पैर कट गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।