Edited By Vandana Khosla, Updated: 10 Jul, 2025 02:47 PM

देहरादूनः उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में रुक-रुककर हो रही बारिश के बीच देहरादून में उफान पर आई नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
देहरादूनः उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में रुक-रुककर हो रही बारिश के बीच देहरादून में उफान पर आई नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
एसईओसी के अनुसार देहरादून के रायपुर क्षेत्र में रिस्पना नदी में बुधवार रात एक व्यक्ति के डूबने की सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीम ने तलाश अभियान शुरू किया और उसका शव बरामद किया। बताया कि मृतक की पहचान रायपुर के निवासी अनिल कुमार (42) के रूप में हुई है।