Edited By Vandana Khosla, Updated: 14 Jul, 2025 02:21 PM

पौड़ीः जनपद पौड़ी के कोटद्वार में से दुखद खबर सामने आई है। जहां एक वन दरोगा ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दी है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
पौड़ीः जनपद पौड़ी के कोटद्वार में से दुखद खबर सामने आई है। जहां एक वन दरोगा ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दी है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना लैंसडौन वन प्रभाग की है। जहां वन दरोगा ने देर रात जहरीला पदार्थ खा लिया। आनन-फानन में विभागीय कर्मचारियों ने वन दारोगा को बेस हॉस्पिटल कोटद्वार पहुंचाया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस घटना की जानकारी परिजनों को दी गई है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।