Edited By Vandana Khosla, Updated: 07 Aug, 2025 11:19 AM

अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बुधवार को भीषण हादसा हुआ है। जहां अनियंत्रित होकर एक कार गहरी खाई में गिरी है। हादसे में चार लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। बताया गया कि लंबे समय से यहां पर सड़क क्षतिग्रस्त होने यह हादसा हुआ है।
अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बुधवार को भीषण हादसा हुआ है। जहां अनियंत्रित होकर एक कार गहरी खाई में गिरी है। हादसे में चार लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। बताया गया कि लंबे समय से यहां पर सड़क क्षतिग्रस्त होने यह हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना चौखुटिया-जौरासी मोटर मार्ग अंतर्गत सिर्दा गांव के पास हुई है। जहां बुधवार को गोहतणा नामक स्थान पर पहुंचते ही यात्रियों की कार अनियंत्रित हो गई। इसी वजह से कार सीधा गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के दौरान कार में चार लोग सवार थे। मौके पर यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। घटना में चार लोग घायल हुए है। वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला गया।
आनन-फानन में घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। बताया गया कि गिरीश चंद्र निवासी मासी-चौना, अपनी पत्नी व माता के साथ कार में सवार होकर जौरासी जा रहे थे। इसी बीच सड़क मार्ग खराब होने के चलते कार हादसे का शिकार हुई है। फिलहाल सभी लोग सुरक्षित है।