Edited By Vandana Khosla, Updated: 05 Aug, 2025 02:43 PM

उत्तरकाशीः आज यानी मंगलवार को उत्तरकाशी में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। आपदा के दौरान कई लोगों के दबने की सूचना मिली है। घटना में चार लोगों की मौत की खबर सामने आई है। पुलिस और एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।
उत्तरकाशीः आज यानी मंगलवार को उत्तरकाशी में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। आपदा के दौरान कई लोगों के दबने की सूचना मिली है। घटना में चार लोगों की मौत की खबर सामने आई है। पुलिस और एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना उत्तरकाशी जनपद के धराली गांव में हुई है। जहां बादल फटने से खीरगंगा नदी में अचानक बाढ़ आने से तबाही मची है। घटना में कई लोग मलबे में दबे है। इसके अलावा कई होटलों में पानी घुस गया है। मौके पर लोगों में चीख-पुकार मची है। धराली मार्केट क्षेत्र में भी भारी नुकसान हुआ है। आपदा में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए व तेज पानी में बह गए है।
खीर गंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में बादल फटने से विनाशकारी बाढ़ आ गई। स्थानीय निवासी राजेश पंवार ने कहा कि मलबे में 10-12 लोग दबे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि 20 से 25 होटल और ‘होमस्टे' बह जाने की आशंका है। इलाके के गांवों में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षित जगह की तलाश में इधर-उधर भाग रहे हैं। इलाके के वीडियो में पानी के तेज बहाव और लोगों को दहशत में चीखते-पुकारते देखा जा सकता है।