Edited By Vandana Khosla, Updated: 06 Aug, 2025 10:29 AM

देहरादूनः राजधानी देहरादून में दर्दनाक हुआ है। जहां तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी है। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है।
देहरादूनः राजधानी देहरादून में दर्दनाक हुआ है। जहां तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी है। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना विकास नगर कोतवाली क्षेत्र के आसन बैराज के पास हुई है। जहां एक कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी है। हादसे में बाइक सवार के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है। इस घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बताया गया कि कार हिमाचल प्रदेश के नंबर की है। जिसे सिरमौर जिले के पावटा निवासी शोएब चला रहा था।
आनन-फानन में घायल को उप जिला अस्पताल विकास नगर में भर्ती कराया गया है। हादसे में घायल के दोनों पैर की हड्डी टूट गई है। हादसे में बाइक सवार घायल की पहचान विजय कुमार निवासी शास्त्री नगर, जीएमएस रोड, देहरादून के रूप में हुई है।