Edited By Vandana Khosla, Updated: 15 May, 2025 01:48 PM

उधम सिंह नगर : जनपद उधम सिंह नगर के पंतनगर थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी ओमेक्स में एक कार चालक ने बच्ची को कुचल दिया। हादसे में बच्ची के दोनों पैर में फ्रैक्चर हुआ है। परिजनों का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि बेटी की टांगें पूरी तरह ठीक होंगी भी या...
उधम सिंह नगर : जनपद उधम सिंह नगर के पंतनगर थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी ओमेक्स में एक कार चालक ने बच्ची को कुचल दिया। हादसे में बच्ची के दोनों पैर में फ्रैक्चर हुआ है। परिजनों का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि बेटी की टांगें पूरी तरह ठीक होंगी भी या नहीं। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात को ओमेक्स कालोनी में एक कार चालक ने सड़क किनारे खेल रही बच्ची को कुचल दिया। हादसे में बच्ची के दोनों पैर में चोटें आई। जबकि कार चालक मौके पर फरार हो गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बच्ची के परिजनों ने पंतनगर थाने में तहरीर दी है। जिसमें बताया गया कि बीती 13 मई को शाम के समय उनकी बेटी पास ही पार्क में खेलने गई थी। घर वापिस लौटते समय एक कार ने बच्ची को कुचल दिया। उसकी दोनों टांगों में फ्रैक्चर आ गया और वह बुरी तरह घायल हो गई है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि संबंधित मामले में केस दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज संज्ञान में आई है और कार चालक को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, इस घटना के बाद कालोनी के लोगों में लापरवाह चालक के खिलाफ भारी आक्रोश है।