Edited By Vandana Khosla, Updated: 12 Jul, 2025 12:32 PM

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में शुक्रवार को पहाड़ी से पत्थर-मलबा गिरने से एक महिला की दबकर मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में शुक्रवार को पहाड़ी से पत्थर-मलबा गिरने से एक महिला की दबकर मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बड़कोट थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि हादसा पूर्वाह्न करीब दस बजे उस समय हुआ, जब तुनालका गांव की रहने वाली लज्जा देवी (57) पास के जंगल से घास लेने गई थी। इस दौरान पहाड़ी से पत्थर-मलबा गिरने लगा। उन्होंने बताया कि देवी की मलबे के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई।