Edited By Vandana Khosla, Updated: 04 Aug, 2025 11:41 AM

देहरादूनः राजधानी देहरादून में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। दरअसल, कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक के पास मौजूद विशालकाय पेड़ गिरा है। पेड़ के गिरने से स्टांप विक्रेता की दुकान ध्वस्त हुई है।
देहरादूनः राजधानी देहरादून में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। दरअसल, कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक के पास मौजूद विशालकाय पेड़ गिरा है। पेड़ के गिरने से स्टांप विक्रेता की दुकान ध्वस्त हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना आज सुबह ही शहीद स्मारक परिसर में हुई है। जहां स्थित कपूर का बड़ा पेड़ धड़ाम कर नीचे गिरा है। इस दौरान पेड़ के गिरने से स्टांप विक्रेता की दुकान ध्वस्त हुई है। इसी के साथ ही तीन से चार अन्य दुकानों को भी नुकसान हुआ है। सूत्रों की मानें तो यह हादसा भारी बारिश के चलते हुआ है।
गनीमत रही कि यह घटना कचहरी खुलने से पहले की है। यदि विशालकाय पेड़ दों घंटे बाद गिरता तों भरी कचहरी में जानमाल की हानि हो सकती थी।