Edited By Vandana Khosla, Updated: 24 Apr, 2025 09:51 AM

हरिद्वारः योग गुरु रामदेव ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना की बुधवार को निंदा की। कहा कि आजाद भारत के इतिहास में हिंदुओं को निशाना बनाने की अब तक की सबसे बड़ी और सबसे बर्बर घटना हुई है। रामदेव ने कहा कि इस घटना के पीछे देश में गृह युद्ध...
हरिद्वारः योग गुरु रामदेव ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना की बुधवार को निंदा की। कहा कि आजाद भारत के इतिहास में हिंदुओं को निशाना बनाने की अब तक की सबसे बड़ी और सबसे बर्बर घटना हुई है। रामदेव ने कहा कि इस घटना के पीछे देश में गृह युद्ध भड़काने की पाकिस्तान की साजिश है, लेकिन देश में लोगों के बीच आपसी नफरत पैदा करने और खून खराबा कराने के आतंकी मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे।
बाबा रामदेव ने कहा कि इस आतंकी घटना के पीछे पाकिस्तान का हाथ है और भारत विरोधी लोग आतंकियों का वित्तपोषण कर रहे हैं। योग गुरू ने भारत सरकार से पाकिस्तान में चल रहे आतंकी शिविरों को ध्वस्त करने तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का जल्द भारत में विलय करने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी घटना हिंदुओं को निशाना बनाने की आजाद भारत के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी और बर्बर घटना है। रामदेव ने कहा कि अब ऐसी ताकतों को करारा जवाब देने का सही वक्त है।
बता दें कि दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। इनमें ज्यादातर पर्यटक हैं।